About Me

My photo
Bangalore, Karnataka, India
One day I figured it out while reading Norman Lewis's 'Word Power Made Easy'. Most of my traits match to a special kind of personality called 'Introverts'. I am slow to start things up socially but get along really well once I am sure of the way to go !
Showing posts with label आख़िरी शाम. Show all posts
Showing posts with label आख़िरी शाम. Show all posts

Tuesday, November 27, 2007

Farewell

कल शाम आँख से एक आंसू नीकल पड़ा था ,
हमने पूछी वजह तो कहने लगा था

आये थे जब तो न सोचा था इस दीन के बारे में
जो अचानक राह के बीचोंबीच पडा था ||

कल लगा था जींदगी शुरू हुई है
कल देखा तो यम् बाहें फैलाये खड़ा था

क्या पाया क्या खोया कुछ न याद रहा
बस अचानक दिल तड़प उठा था ||

लम्हे खुशियों के अनगिनत थे
पर कल लगा वो भी कम थे

मन ने कहा ये शाम फीर ना आये
पर सूरज डूबने को तैयार खड़ा था ||