कल शाम आँख से एक आंसू नीकल पड़ा था ,
हमने पूछी वजह तो कहने लगा था
आये थे जब तो न सोचा था इस दीन के बारे में
जो अचानक राह के बीचोंबीच पडा था ||
कल लगा था जींदगी शुरू हुई है
कल देखा तो यम् बाहें फैलाये खड़ा था
क्या पाया क्या खोया कुछ न याद रहा
बस अचानक दिल तड़प उठा था ||
लम्हे खुशियों के अनगिनत थे
पर कल लगा वो भी कम थे
मन ने कहा ये शाम फीर ना आये
पर सूरज डूबने को तैयार खड़ा था ||
About Me

- Vishal Gupta
- Bangalore, Karnataka, India
- One day I figured it out while reading Norman Lewis's 'Word Power Made Easy'. Most of my traits match to a special kind of personality called 'Introverts'. I am slow to start things up socially but get along really well once I am sure of the way to go !
Tuesday, November 27, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment